नई दिल्ली, मई 13 -- आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है। सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग और मोबाइल सिम तक, हर जगह आधार नंबर जरूरी हो गया है। लेकिन अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर या एड्रेस गलत है या बदल गया है, तो उसे अपडेट कराना जरूरी हो जाता है। कई लोग यह नहीं जानते कि आधार में मोबाइल नंबर और एड्रेस कितनी बार बदला जा सकता है, और इसके लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है। आधार में कितनी बार बदल सकते हैं मोबाइल नंबर? UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की गाइडलाइन के मुताबिक, आप अपने आधार में मोबाइल नंबर को जितनी बार चाहें, उतनी बार अपडेट कर सकते हैं। इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। उदाहरण के लिए, अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है या पुराना नंबर बंद हो गया है, तो आप नया नंबर अपने आधार में अपडेट कर सकते है...