नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया गया आधार कार्ड आज के समय में पहचान और एड्रेस का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसका इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने, बैंक अकाउंट खुलवाने, नई सिम खरीदने और कई अन्य कामों में किया जाता है। अगर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। UIDAI ने आधार एड्रेस अपडेट की प्रक्रिया को पहले से कहीं ज्यादा आसान और यूजर फ्रेंडली बना दिया है। अब यूजर्स 14 जुलाई, 2026 तक UIDAI की वेबसाइट पर जाकर फ्री में एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। इस सुविधा से अब लाखों लोगों को आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि नाम, जन्मतिथि या बायोमेट्रिक्स से जुड़ी जानक...