नई दिल्ली, मई 22 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त कई वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका को लेकिर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह दीपिका की बढ़ती मांगों को बताया जा राह है। एक तरफ जहां दीपिका को मेकर्स ने प्रभास की 'स्पिरिट' से बाहर किया तो वहीं, दूसरी तरफ उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग गया है। जी हां, दीपिका के हाथ किसी और की नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार स्टार अल्लू अर्जुन की नई एक्शन मूवी 'AA22xA6' लग गई है।दीपिका ने मिलाया एटली कुमार संग हाथ पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन ने एक साथ काम करने पर इच्छा जताई है। दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से 'AA22xA6' को लेकर बात चल रही थी। ऐसे में अब जवान के बाद एक बार फिर से दीप...