नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- PSU Stock: सरकारी कंपनी नेशनल एलुमिनियम कंपनी (National Aluminium Company) के शेयरों में करीब 9 प्रतिशत की तेजी सोमवार को देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में सोमवार को यह तेजी दूसरी तिमाही के नतीजे और अंतरिम डिविडेंड के ऐलान के बाद देखने को मिली है। बता दें, आज सोमवार को शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है। स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है।250 रुपये के पार पहुंचा शेयर बीएसई में आज सोमवार को नेशनल एलुमिनियम कंपनी के शेयर 240.10 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 254.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 263.10 रुपये के काफी करीब है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 140 रुपये है। इस सरकारी कंपनी का मार्केट कैप 46264 करोड़ रुपये है...