नई दिल्ली, फरवरी 3 -- जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 15.04 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर 99 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। हालांकि, इतनी तगड़ी गिरावट के बाद हाल के सालों में कंपनी के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है और जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर 2400 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 99% से ज्यादा टूटकर 60 पैसे पर पहुंच गए थे शेयरजयप्रकाश पावर वेंचर्स (Jaiprakash Power Ventures) के शेयर 4 जनवरी 2008 को 137 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर लुढ़ककर 27 मार्च 2020 को 60 पैसे पर पहुंच गए थे। इस लेवल तक पहुंचने के बाद हाल के सालों में जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को म...