नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Power Stock: रिलायंस पावर के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली इस पावर कंपनी के शेयर BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 44.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर पांच साल में 1900 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट लुढ़क गए थे और उसके बाद शेयरों में यह तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.26 रुपये है। 99% टूटने के बाद 1900% से ज्यादा चढ़ गए शेयरअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट लुढ़ककर 24 अप्रैल 2020 को 2.18 रुपये पर पहुंच गए। इस लेवल से रिलायंस पावर के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के...