नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- रविवार के दिन आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर बारी हंगामा देखने को मिला। अपनी मां के साथ आई उन्नाव रेप पीड़िता ने हाई कोर्ट के कुलदीप सेंगर को बेल देने के फैसले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और यहां तक की फांसी तक की मांग कर डाली, लेकिन इस बीच पुरुष आयोग की अध्यक्ष बरखा त्रेहान की प्लेकार्ड लिए कुलदीप सेंगर के समर्थन में नारे लगाना सबका ध्यान खींच गया। इसपर अब आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कड़ी नाराजगी जताई। कुलदीप सेंगर के समर्थन में नारे लगाने पर सौरभ ने महिला और उनके साथ आए लोगों को लेकर काफी कुछ कहा।सौरभ भारद्वाज ने खुलकर जाहिर की नाराजगी अपनी एक्स पोस्ट में कुलदीप सेंगर के सपोर्ट में तख्ती लहराती महिला की फोटो साझा कर सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि लगभग 99.99% बलात्कारियों को अपनी पत्नियों और परिवारों का समर्थन मिलत...