नई दिल्ली, मई 31 -- अनिल अंबानी की पावर कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 99 पर्सेंट टूट गए थे, इधर पांच साल से कुछ ज्यादा समय में कंपनी के शेयरों में 4951 पर्सेंट की धुआंधार तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयरों ने 5 साल से कुछ अधिक समय में 1 लाख रुपये के निवेश को 50 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 136 पर्सेंट की तेजी आई है। अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार 30 मई 2025 को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है और शेयर 60.50 रुपये पर पहुंच गए। रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को 10 साल से ज्यादा के हाई लेवल पर पहुंच गए। 1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 50 लाख से ज्यादारिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.81 रुपये पर थे। इस लेवल के बाद से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर लुढ़कते हुए 27 म...