नई दिल्ली, जून 25 -- चिकनकारी फॉरएवर ट्रेडिंग एंब्रॉयडरी है, जिसे लोग सालों से पसंद करते आ रहे हैं। ये हाथों की कढ़ाई दर्शाता है, जो आज भी लोगों को हस्तकला से जोड़े हुए है। चिकनकारी कुर्ता एक ऐसा आउटफिट है, जिसे आप किसी भी लोकेशन पर अपने अनुसार स्टाइल कर सकती हैं। ऑफिस वियर से लेकर कॉलेज गर्ल्स इसे रेगुलर आउटफिट के तौर पर कैरी करने के अलावा, कैजुअल आउटिंग और फेस्टिवल्स पर भी इसे कैरी कर सकती हैं। चिकनकारी एंब्रॉयडरी कुर्ता एक आकर्षक विकल्प है। Amazon पर इसके कई खूबसूरत और आरामदायक विकल्प उपलब्ध हैं, जिनपर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है, तो ज्यादा न सोचें और फौरन इसे ऑर्डर करें। Anni designer की ये कुर्ती गर्मी के लिए एक परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन है। ब्लैक लवर्स को ये काफी पसंद आएगी। कॉटन फैब्रिक पर की गई एंब्रॉयडरी बेहद आकर्षक लग रही है। वहीं ये ...