साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- साहिबगंज। शहर के शंकुतला सहाय घाट का शीघ्र सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए विस्तारित परियोजना तैयारी की गई है। आगामी शनिवार को इस परियोजना का भूमिपूजन होगा। योजना की प्राक्कलित राशि 99,24,549 रुपए है। इस योजना के तहत वहां सीढ़ीघाट, गार्डवाल, गार्डेन समेत अन्य निर्माण कार्य होंगे। यह निर्णय बुधवार को डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई नमामि गंगे परियोजना के तहत संचालित योजनाओं व कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक में लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से डीएफओ प्रबल गर्ग मौजूद थे। दरअसल, यहां के डीसी हेमंत सती ने शहर से सटे विभिन्न गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण करने को लेकर कार्य योजना तैयार किया है। पहली कड़ी में शकुंतला सहाय घाट का सौंदर्यीकरण होगा। शहर से सटे विभिन्न गंगा घाटों में सबसे ...