सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जैक ने 11 वीं, इंटरमीडिएट व्यवसायिक पाठयक्रम और मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बताया गया कि इस परीक्षा में जिले से 5,843 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिनमें 5,792 छात्र सफल हुए है। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रो का प्रतिशत 99.12 रहा है। इस परीक्षा में जिले के 43 छात्र असफल हुए है। इस परीक्षा में भी बेटियो ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा में 99.44 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है जबकि 98.66 छात्र सफल हुए है। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा जिले के पांच केंद्र, महिला कॉलेज, टीटीसी, संत मेरीज प्लस टू, संत अन्ना और यूसी सामटोली में 20 से लेकर 23 मई तक परीक्षा हुई थी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स...