प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया की तारीख निर्वाचन आयोग ने गुरुवार शाम को भले ही बढ़ा दी, लेकिन इसके पहले दिनभर अंतिम तिथि का दबाव ऐसा रहा कि काम बहुत तेजी से खींचा गया। गुरुवार को जिले की 12 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 99.06 फीसदी डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। कोरांव, बारा और मेजा विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन का काम शत प्रतिशत पूरा हो गया। जबकि प्रतापपुर, करछना और फूलपुर विधानसभा क्षेत्रों में 99.99 फीसदी काम पूरा हो गया। चंद कदम की दूरी पर हंडिया, सोरांव और फूलपुर में है, जहां 99.96 फीसदी काम हो गया। फाफामऊ में 99.88 फीसदी, हंडिया में 99.61 फीसदी, इलाहाबाद दक्षिणी में 98.52 फीसदी, इलाहाबाद उत्तर में 96.95 फीसदी, पश्चिमी में 95.95 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो गया। हा...