प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से बुधवार को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी या 12वीं) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई या 10वीं) का परिणाम घोषित कर दिया गया। वैसे तो काउंसिल ने इस साल टॉपर की सूची जारी नहीं की, लेकिन स्कूलों से मिली सूचना के अनुसार सेंट जोसेफ कॉलेज के विज्ञान वर्ग में प्रखर कनौजिया, बीएचएस के विज्ञान वर्ग त्रयंबक द्विवेदी और सार्थक सिंह ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसी प्रकार 10वीं में सेंट मेरी स्कूल की अनुष्का मलिक ने 99 फीसदी अंक प्राप्त कर चमक बिखेरी है। सेंट जोसेफ कॉलेज के बारहवीं में प्रियांशु मुखर्जी ने 97.75 प्रतिशत, संज्ञान सिंह ने 97.5 प्रतिशत, कामर्स वर्ग के कार्तिकेय शंकर ने 94 प्रतिश्त अंक क...