लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- लखीमपुर, संवाददाता। कक्षा एक से इंटर तक के छात्र-छात्राओं का डाटा एमबीयू (अनिवार्य बायोमैट्रिक आधार अपडेट) करने का निर्देश पोर्टल पर दिया। बायोमेट्रिक अपडेशन अब भी पूरा नहीं हो सका है। एक लाख 81 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं का एमबीयू पेंडिंग है। एक सप्ताह में इसको अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। जिससे सभी बच्चों का आधार डाटा अपडेट हो सके। पांच से 15 साल तक के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक आधार अपडेट करने का निर्देश दिया गया। जिन बच्चों के आधार बने हैं उनका बायोमेट्रिक सत्यापन करना है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो करीब आठ लाख 87 हजार छात्र-छात्राएं स्कूलों में नामांकित हैं। इनमें से सात लाख 87 हजार छात्र-छात्राओं के आधार नामांकन में लगे हैं। इन सभी बच्चों के डाटा में एमबीयू करने का निर्देश दिया गया। अगर आंकड़ो...