संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को 99 शोहदे पकड़े गए। जिसमें से 18 शोहदों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई। जबकि अन्य को चेतावनी देते हुए माफीनामा लिखवा कर छोड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई मजनुओं में हड़कंप मच गया। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र में बिना वजह घूम रहे 25 व्यक्तियों को चेक किया। 02 शोहदों से माफीनामा भरवाकर परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर छोड़ा। महिला थाना पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र में बिना वजह घूम रहे 20 व्यक्तियों को चेक किया और 02 शोहदों से माफीनामा भरवाकर परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर छोड़ा। धनघटा पुलिस ने क्षेत्र में बिना वजह बाहर घूम रहे 65 व्यक्तियों को चेक करते हुए 02 शोहदों के विरुद्ध शांति भंग ...