चतरा, अगस्त 1 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत के नावाडीह गांव में लगभग 99 लाख रुपये की लागत पर डीएमएफटी मद से निर्मित सड़क निर्माण के छ: माह में ही उखड़ने लगी है। इसकी शिकायत मिलने पर टंडवा प्रखंड के उपप्रमुख जीतेन्द्र सिंह ने निर्माणाधीन पीसीसी रोड की जायजा लिया।बताया गया कि यह सड़क जनवरी 2025 में डीएमएफटी मद से लगभग 99 लाख की लागत से नावाडीह में लखन घासी के घर से तेलयाडीह के बसहवा तक पीसीसी एवं पुलिया का निर्माण किया गया था ।जिसकी लम्बाई लगभग एक किलोमीटर की थी । गांव वालों का कहना है सड़क के निर्माण में अनियमितता बरते जाने के कारण जगह जगह दरकने और उखड़ने लगा है। पंचायत के मुखिया महावीर साव का भी कहना है घटिया सड़क बनने से रोड की दूर्दशा हो रही है विभाग को जांच करने की आवश्यकता है। वहीं उप प्रमुख जितेन्...