मुंगेर, सितम्बर 7 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। धरहरा प्रखंड की लोगों के लिये अच्छी खबर है। प्रखंड की महरना में करीब 99 लाख रुपये की लागत से बहुउद्देशीय भवन जिला परिषद मद से बनाने का निर्णय लिया गया गया है। बहुउद्देशीय भवन बनाए जाने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। टेंडर की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। धरहरा में बहुउद्देशीय भवन बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी। वर्षों से इस क्षेत्र के लोगों की मांग बहुउद्देशीय भवन को लेकर रहा है। बहुउद्देशीय भवन बनने से खासकर गरीब एवं सामान्य तबके के लोगों को काफी फायदा होगा। बहुउद्देशीय भवन बनने के बाद लोगों को कई तरह का मिलेगा लाभ: बहुउद्देशीय भवन बन जाने से क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं और गतिविधियों क...