हाथरस, दिसम्बर 16 -- हाथरस। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्किूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से होना है। परीक्षा को लेकर केंद्रों पर अब अंतिम मोहर लग गई है। अब जनपद के 99 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार करीब 44 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा आयोजित कराए जाने के लिए 76 केंद्रों की अनन्तिम सूची जारी की गई। परीक्षा केंद्रों की सूची जारी हो जाने के बाद प्रत्यावेदन मांगे गए थे। 56 विद्यालय ऐसे रहें,जिन्होंने परीक्षा केंद्र बनाएं जाने की इच्छा व्यक्त की। तो वहीं 12 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिए जाने के बाबत प्रत्यावेदन दिया। प्रत्यावेदन आ जाने के बाद जिला परीक्षा...