हल्द्वानी, फरवरी 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर (फैकल्टी) के 99 पदों के लिए मंगलवार को हुए साक्षात्कार में केवल सात डॉक्टर ही पहुंचे। जिससे एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की कोशिश को झटका लगा है। प्राचार्य कार्यालय में चयन समिति ने कॉलेज की फैकल्टी के लिए साक्षात्कार लिए। असिस्टेंट प्रोफेसर में जनरल मेडिसिन विभाग में 2, मानसिक रोग विभाग में 1, बाल रोग विभाग में 1 व सुपर स्पेशिलिटी प्लास्टिक सर्जरी में 1 ने साक्षात्कार दिया। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पदों में फार्माकोलॉजी विभाग में एक व जनरल मेडिसिन विभाग में एक अभ्यर्थी ने साक्षात्कार दिया। बताया कि सात डॉक्टरों में से दो के डाक्यूमेंट सही नहीं पाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...