नई दिल्ली, जुलाई 10 -- पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। पीसी ज्वैलर के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 19.43 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 5 दिन में 30 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में 55 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। पीसी ज्वैलर के शेयर 98 पर्सेंट टूटकर 96 पैसे पर पहुंच गए थे। हालांकि, इस लो लेवल तक पहुंचने के बाद ज्वैलरी कंपनी के शेयर अब 1800 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। पीसी ज्वैलर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.04 रुपये है। 98% लुढ़ककर 96 पैसे पर पहुंच गए थे शेयरज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर लिमिटेड (PC Jeweller) के शेयर 19 जनवरी 2018 को 58.65 रुपये पर थे। इस लेवल स...