नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- Shyam Dhani Industries IPO GMP Today: श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। अब कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग पर सबकी निगाह टिकी हुई है। श्याम धानी इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 30 जनवरी 2025 को प्रस्तावित है। बता दें, श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।988 गुना प्राप्त हुई बोलियां श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ को कुल 988.29 गुना बोलियां मिली हैं। रिटेल कैटगरी में कंपनी का आईपीओ 1137.92 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, क्यूआईबी कैटगरी में आईपीओ को 256.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। एनआईआई में आईपीओ को 1612.65 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। यह भी पढ़ें- 8 सरकारी कंपनियों का आएगा IPO, पीएमओ से हरी झंडीक्या चल रहा है जीएमपी? श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपी...