देहरादून, नवम्बर 27 -- कांग्रेस ने आईटी पार्क में करीब 4 हजार करोड़ की 98.5 एकड़ सरकारी भूमि के आवंटन प्रक्रिया में संभावित घोटाला होने का आरोप लगाया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर भूमि आवंटन से जुड़े दस्तावेज व फाइल मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि आईटी पार्क में सरकारी भूमि के आवंटन को लेकर गंभीर अनियमितताओं और संभावित घोटाले की आशंका है। थापर ने कहा कि वर्ष 2023 से आरटीआई के माध्यम से सिडकुल में भूमि आवंटन प्रक्रिया से संबंधित सभी फाइलें, नोटशीट, स्वीकृति आदेश और दस्तावेज मांगे, लेकिन 2 साल से अधिक समय निकल जाने के बाद भी न जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है और न ही जांच कर दोषियों पर कार्...