हल्द्वानी, फरवरी 19 -- - जल संस्थान को ट्यूबवेल का संचालन ठीक करने को मिला बजट - नई मोटरों को खरीद, कॉपर केबल और पुराने स्टेबलाइजर में होगा बदलाव - 27 अतिरिक्त मोटर होने खराब ट्यूबवेल को ठीक करने में लगेगा कम समय हल्द्वानी, संवाददाता। पेयजल की आपूर्ति करने वाले ट्यूबवेल का संचालन ठीक होने की उम्मीद है। इसके लिए जल संस्थान को 98.31 लाख का बजट मिल गया है। अब इसकी मदद से नई मोटर खरीदने के साथ ही कॉपर केबल और स्टेबलाइजर बदलने का काम किया जाएगा। पानी की मांग को पूरा करने के लिए विभाग 82 ट्यूबवेल का संचालन करता है। इसके खराब होने पर लोगों को दस से बारह दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं पुरानी कॉपर केबल और स्टेबलाइजर के खराब होने पर कई बार आपूर्ति बाधित रहती है। इसके समाधान के लिए विभाग ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा था। मंजूरी मिलन...