रामपुर, अप्रैल 28 -- रविवार को राज्यमंत्री ने तहसील के गांव चंदेन स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 98 लाख की लागत से मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का कार्य किया जाएगा। क्षेत्रीय शिवभक्तों की मांग पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने गांव चंदेन स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के लिए शासन से 98 लाख रूपये का बजट जारी करवाया है। इन रुपयों से मंदिर परिसर की खूबसूरती के साथ-साथ समूचा जीर्णोद्धार किया जाएगा। ताकि यहां बड़ी तादाद में आने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इसी बीच रविवार की दोपहर मंदिर पहुंचे राज्यमंत्री ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जलाभिषेक कर मंदिर परिसर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान राज्यमंत्री...