गाजीपुर, दिसम्बर 10 -- दिलदारनगर। नगर पंचायत दिलदारनगर के विकास कार्यों को गति देने हेतु 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत लगभग 98 लाख रुपये की निधि जिला स्तर पर रुकी होने से परियोजनाओं पर कार्य नहीं हो पा रहा है। निधि जारी न होने से नगर के कई विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल ने बताया कि वित्त आयोग से धनराशि प्राप्त होने के बाद सभी सभासदों के साथ बैठक कर कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए गए और नियमानुसार जिला योजना में भेज दिए गए। इसके बावजूद अब तक स्वीकृति न मिलने से नगर पंचायत को कार्य आदेश प्राप्त नहीं हो सका है। अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2025 का समय तेजी से समाप्त हो रहा है, यदि फंड जल्द जारी नहीं किया गया तो स्वीकृत परियोजनाएं अधर में लटक जाएंगी। सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था और अन्य ...