बक्सर, अगस्त 11 -- लाभान्वित साबा के बीज का वितरण करने के लिए मिनी कीट आया है ई-किसान भवन में खरीफ की उन्नत खेती को बंट रहे बीज डुमरांव, निज संवाददाता। किसान खरीफ फसल की अच्छी खेती करें। इसके लिए ई-किसान भवन में उन्हें बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले धान का बीज वितरण किया गया। जिसमें अब तक 98 प्रतिशित किसान लाभान्वित हो चुके हैं। शेष जो बचे हैं, उन्हें भी बीज उपलब्ध कराया जाएगा। अब उड़द और साबा के बीज का वितरण करने के लिए मिनी कीट आया है। इधर नये कृषि पदाधिकारी ने दो दिन पूर्व ही अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बताया की उड़द का बीज 280 किलो और साबा का 120 किलो बीज विभाग द्वारा किसानों के बीच वितरण के लिए उपलब्ध कराया गया है। बताया कि किसान बीज संबंधित किसी प्रकार की मदद ले सकते हैं। इधर, किसान लाल सिंह, मुटेश्वर सिंह, सुजीत कुमार स...