रुडकी, मई 13 -- आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने 10वीं के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्रथम स्थान पर ईशिका 98 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर कुमुद 96.4 व तृतीय स्थान पर श्रेया चौहान 96 प्रतिशत रही। अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सभी विधार्थियों को उनके अच्छे परीक्षा परिणामों के लिये बधाई दी। इस दौरान प्रबन्धक रजत अग्रवाल कहा कि विद्यालय परिवार के भरसक प्रयासों से आज विद्यालय के छात्र-छात्रायें श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं उत्तम संस्कारों को प्राप्त कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...