जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना पुलिस ने नशा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ब्राउन शुगर कारोबारी को शनिवार की रात गिरफ्तार कर उसके पास से 98 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया जिसका वजन 5.48 ग्राम है। साथ ही उसके पास से 2200 रुपये नकद भी बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू लोहार (26 वर्ष) है, जो पुराना सीतारामडेरा उरांव बस्ती, गणेश मंदिर के पीछे मकान नंबर 601 का निवासी है। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए हेड क्वार्टर डीएसपी-1 भोला प्रसाद ने रविवार को एसएसपी ऑफिस स्थित अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 4 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुआं मैदान इलाके में ब्राउन शुगर की बिक्री हो रही है। एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी-1 भोला...