हाजीपुर, मार्च 8 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक व 98 डिबिया कोटा के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया। कोटा के साथ गिरफ्तार युवक गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र मुहब्बतपुर गांव निवासी अजुन पटेल के पुत्र दीपक कुमार एवं औधोगिक थाना क्षेत्र के रामपुर नौसन गांव निवासी प्रमोद पासवान के पुत्र कृष्णा कुमार बताया गया हैं। पुलिस ने दोनों युवक को शुक्रवार को जेल भेज दिया। इस संबध में गंगा ब्रिज प्रभारी थानाध्यक्ष गिरधर लाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की दो तस्कर कोटा लेकर बिक्री के लिए जा रहा हैं। सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र के नवादा चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने देखा कि दो युवक बाइक से काफी तेजी से आ रहा हैं, जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया गया। पुलिस ने दोनों युवक का जब तलाशी ली गई तो...