मुंगेर, अक्टूबर 9 -- जमालपुर। आचार संहिता लागू होने के पहले बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी की कई पुलिस-प्रशासन की पदोन्नति के बाद बुधवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी), 9 जमालपुर के नए समादेष्टा पुष्कर आनंद ने बीएसएपी 9 जमालपुर के करीब 98 जवानों व पदाधिकारियों को पदोन्नति देकर सम्मानित किया। समादेष्टा ने बारी बारी टैग लगाया और उन्हें अपनी ड्यूटि के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने तथा इमानदारीपूर्वक निर्वाहन करने पर जोर दिया। समादेष्टा ने कहा कि बिहार में दो चरणों में विस चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान कई जगहों पर आपकी ड्यूटी लगायी जा सकती है। ड्यूटी के दौरान लॉ एंड ऑडर बनाए रखने के लिए आपको जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसका निर्वाहन पूरी इमानदारी से करें। इधर, पदोन्नति मिलते ही जवानों व अधिकारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे, तथा ए...