मेरठ, दिसम्बर 31 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को परीक्षा केंद्रों पर अंतिम मुहर लग गई। जनपद में कुल 98 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं केंद्रों को अंतिम सूची में शामिल किया है, जहां सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह दुरुस्त पाए गए। परीक्षा कक्षों से लेकर प्रवेश द्वार तक सीसीटीवी निगरानी रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए है। परीक्षा के दौरान बोर्ड की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए। इस वर्ष पिछले स...