नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- टीसीएल ने आधिकारिक तौर पर QM9K सीरीज लॉन्च कर दी है, जो प्रीमियम QD-मिनी एलईडी टीवी की एक नई सीरीज है। सीरीज में 65 से 98 इंच तक की टीवी मॉडल शामिल है। खास बात यह है कि टीवी में Google Gemini AI का सपोर्ट मिलता है। यह नया टीवी अमेरिका में गूगल जेमिनी के साथ आने वाला पहला गूगल टीवी है। कंपनी ने इसमें "जीरोबॉर्डर" नाम का लगभग बेजललेस डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, जिसका उद्देश्य एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करना है।TCL QM9K TV के स्पेसिफिकेशन्स टीसीएल ने अपनी क्रिस्टल ग्लो डब्ल्यूएचवीए तकनीक का इस्तेमाल करते हुए डिस्प्ले को 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन पैनल से लैस किया है, जो वाइड व्यूइंग एंगल प्रदान करता है और इसमें एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी शामिल है। यह पैनल डॉल्बी विजन आईक्यू, एचडीआर10+, एचडीआर10, एचएलजी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.