नई दिल्ली, मई 21 -- Smart TV खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। TCL ने भारतीय बाजार में अपने नए टीवी के तौर पर क्यूडी मिनी-एलईडी टीवी - C6K और C6KS और क्यूएलईडी टीवी - P8K, और P7K के साथ-साथ 4K एचडीआर टीवी - P6K की अपनी नई लाइनअप को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह टीवी इमर्सिव पिक्चर क्वालिटी, ऑडियो क्वालिटी और कई बेजोड़ स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इन टीवी की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...C6K और C6KS सीरीज की खासियत टीसीएल ने C6K और C6KS को 75 इंच, 65 इंच और 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, ताकि ग्राहकों को कलरफुल क्वांटम तकनीक के साथ शानदार विजुअल्स देखने का मौका मिले। इसके अल्ट्रा-वाइड कलर गैमट के साथ, यह सबसे ब्राइट और डार्क दोनों फ्रेम में रिच और ज्यादा सटीक कलर प्रदान करता है। ने...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.