हजारीबाग, सितम्बर 23 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। जहां दुर्गा पूजा के अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत की बात होती है, वहीं हजारीबाग के ब्लड मैन निर्मल जैन प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरे हैं। 21 सितंबर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में निर्मल जैन ने 98वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। यह शिविर थैलेसीमिया व अन्य गंभीर रक्ताल्पता से पीड़ित बच्चों के लिए वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था। जहां दुर्गा पूजा में रक्तबीज जैसे राक्षसों के अंत की कथा सुनाई जाती है, वहीं आज की दुनिया में रक्त की कमी एक नया रक्तबीज बन चुका है। लेकिन ऐसे समय में निर्मल जैन जैसे रक्तदाता आधुनिक देवदूत की तरह सामने आते हैं। उनके साथ दर्जनों नियमित रक्तदाताओं - महेंद्र बग्गा, रौनक चौधरी, दानिश राजा, अजय कुमार आदि...