अररिया, मई 14 -- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कॉटिश पब्लिक स्कूल का बेहतर प्रदर्शन अररिया, वरीय संवाददाता सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कॉटिश पब्लिक स्कूल रजोखर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। 10वीं और 12 के शत-प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। कक्षा 10वीं में दिव्यांशु प्रियम ने 97% अंकों के साथ स्कूल टॉपर के रूप में उभरा, उसके बाद ऋषव कुमार ने 96.8% और हेमप्रिया ठाकुर ने 95.2% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 12 में रितेश जायसवाल ने सराहनीय 89.6% अंकों के साथ समूह का नेतृत्व किया। निदेशक कुमार अनूप ने बताया कि 10वीं कक्षा में 11 छात्रों ने 91% से अधिक अंक प्राप्त किए। 36 छात्रों ने 81%-90% के बीच अंक प्राप्त किए। 52 छात्रों ने 71%-80% के बीच अंक हासिल किए। 49 छात्रों ने 61%-70% के बीच अंक प्राप्त किए। बताया कि 12वीं के रिज...