प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज। आइईआरटी में 13 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों दाखिला प्रक्रिया शुरू है। अब तक 975 सीटों के सापेक्ष 550 ने प्रवेश ले लिया है। गुरुवार को 168 छात्रों ने प्रवेश लिया था। । इस तरह अब मात्र 425 सीटें बची हैं। सिविल में 16, सीटी में 17, पीएचई में 31, इलेक्ट्रिकल में पांच, इलेक्ट्रानिक्स में 39, आइसी में 63, आटो में 18, पीपी में 22, प्रोडक्शन में 14, रेफ्रिजरेशन में और टूल में 40-40 सीटें बची हैं। ट्यूबवैल में 45 और प्लास्टिक में 75 सीटें शेष हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...