बांका, अगस्त 31 -- बांका, एक संवाददाता। जिला प्रशासन ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर चिरैया, भाग सं०-179, प्रो० म० वि० चिरैया (दायां भाग) के मामले में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाईजर द्वारा संयुक्त रूप से की गई। जाँच में बीएलओ का कार्य संतोषजनक पाया गया। जाँच में यह तथ्य सामने आए कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत बीएलओ ने सभी घरों में जाकर गणना प्रपत्र वितरित किया तथा मतदाताओं द्वारा भरे गए प्रपत्रों को संग्रहित कर बीएल ऐप पर अपलोड किया। कुल 974 मतदाताओं में से 947 के प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। मतदाताओं से प्राप्त फीडबैक में यह पाया गया कि वे बीएलओ के कार्य से पूरी तरह संतुष्ट हैं। परिवादी के परिवार को भी गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया गया था, जिसका फोटो साक्ष्य संलग्न है। मतदान केन्द्र-179 ...