बरेली, जनवरी 12 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की मुख्य परीक्षा रविवार को 22 केद्रों पर हुई। एकमात्र पाली 10 बजे से 12 बजे में 10152 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 9733 उपस्थिति और 419 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की सघन जांच की गई। बायोमीट्रिक सत्यापन में पास होने के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिला। परीक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, प्रसूति, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य प्रबंधन आदि से जुड़े सवाल पूछे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...