मैनपुरी, मई 7 -- 15 साल की उम्र पूरी करने वाले वाहनों का पंजीकरण आखिरकार निरस्त कर दिया गया। ढाई साल पहले इन वाहनों की उम्र पूरी होने और पुन: पंजीकरण न कराने पर एआरटीओ ने इनके पंजीकरण निलंबित कर दिए थे और पुन: पंजीकरण कराने के लिए 60 दिन का समय दिया था। लेकिन इन वाहनों के चालकों ने पुन: पंजीकरण नहीं कराया तो बुधवार को एआरटीओ ने 9701 वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। पंजीकरण सीरीज यूपी 84 डी 0298 से यूपी 84 डी 9999 नंबरों वाले वाहन अब सड़क पर चलाए तो उनके खिलाफ एफआईआर होगी। एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि जो वाहन 15 वर्ष की आय पूरी कर चुके हैं उन वाहनों को सार्वजनिक सूचना के माध्यम से 60 दिन बाद पुन: पंजीकरण न कराने पर सस्पेंड कर दिया गया था। ऐसे वाहनों के मालिकों को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने वाहनों का पुन: पंजीकरण करा लें। इस संबंध में ...