हाथरस, जनवरी 14 -- बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा एक और दो में पढ़ने वाले बच्चों के निपुण लक्ष्य शासन की ओर से निर्धारित कर रखे गए है। अब 27 जनवरी से 04 फरवरी के मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का निपुण असिसमेंट टेस्ट होगा। इसके लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक व दो में पढ़ने वाले बच्चों के निपुण लक्ष्य निर्धारित किये गए थे। निपुण लक्ष्य पूरे कराने की जिम्मेदारी विद्यालयों में पढ़ने वाले शिक्षकों के कंधों पर थी। अब विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक व दो में पढ़ने वाले बच्चों का निपुण असिसमेंट टेस्ट आयोजित कराया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। जनपद के 948 प्राथमिक और 22 संविलियन विद्...