बिजनौर, जनवरी 14 -- नगर पालिका परिषद बिजनौर की बोर्ड बैठक बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में अपराह्न एक बजे आयोजित की गई। बैठक में अनुमानित आय 97 करोड़ 51 लाख 65 हजार रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के अनुसार बैठक में अध्यक्ष सहित कुल 32 सभासदों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बोर्ड के विशेष प्रस्ताव संख्या-01 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बिजनौर के वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए अनुमानित आय 97 करोड़ 51 लाख 65 हजार रुपये तथा अनुमानित व्यय 108 करोड़ 25 लाख रुपये का बजट पारित किया गया। इसके अतिरिक्त सामान्य प्रस्ताव संख्या-01 के तहत सितम्बर 2025 से दिसम्बर 2025 तक की अवधि के आय-व्यय के लेखे भी सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किए गए। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष इन्दिरा सिंह ने व संचालन अध...