अररिया, अक्टूबर 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। एसएसबी 52वीं वाहिनी कुआड़ी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के निकट भारतीय क्षेत्र के मेघा असराहा के निकट 97 हजार 500 नेपाली व नौ हजार इंडियन करंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर युवक के पास से 150 ग्राम रिफाइंड चांदी भी बरामद हुआ। मौके पर एसएसबी ने युवक का बाइक भी जब्त किया है। मामला मंगलवार की है। एसएसबी इन्सपेक्टर उमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पीलर संख्या 166 / 52 के समीप मेघा असराहा बोर्डर के रास्ते एक व्यक्ति चांदी और नेपाली करेंसी लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर गस्ती बढ़ा दी गई और चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच एक बाइक को नेपाल की ओर से आते देखा। बाइक रोकर तलाशी लेने पर उनके पास से 150 ग्राम रिफाइंड चां...