भभुआ, मई 15 -- एक घंटा तक ड्रोन कैमरा से तलाशी के बाद शराब भट्ठी का चला पता उत्पाद विभाग की पुलिस ने बरामद शराब को बल्लीपुर नदी में किया नष्ट (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने बल्लीपुर नदी के पास से 9700 किलो अर्द्धनिर्मित जावा महुआ शराब व 318 लीटर चुलाई शराब को बरामद किया। उत्पाद विभाग के एएसआई बृजकिशोर पंडित ने बताया कि 60 मिनट तक ड्रोन कैमरा उड़ाए रखने के बाद शरा भट्ठी के बारे में पता चला। पुलिस टीम ने स्थल को चिन्हित करते हुए पहुंची, तो वहां अर्द्धनिर्मित व चुलाई शराब मिली। इसकी सूचना विभाग के वरीय अधिकारी को देकर बल्लीपुर के पास की नदी में शराब को विनष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शराब भट्ठी को ध्वस्त कर शराब बनाने वाले उपकरण एवं बर्तन को बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग द्वारा अज्ञात शराब कारोबारि...