नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेहद दिलचस्प मोड़ पर खड़ा है, यहां से दोनों टीमों के पास मुकाबला जीतने का सुनहरा मौका है। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक की बदौलत 334 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांच बल्लेबाजों द्वारा अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 117.3 ओवर में 511 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 177 रन की बढ़त मिली है। ब्रिसबेन में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। एशेज सीरीज के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब एक पारी में सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ हो। मिचेल स्टार्क ने शनिवार को पहले सेशन में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से परेशान क...