बरेली, मई 10 -- एक दिव्यांग के बैंक खाते में आए 97 लाख रुपये का उसने दो माह में ट्रांजेक्शन कर डाला। मामला फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट इंडिया की पकड़ में आने के बाद पुलिस ने जांच कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने उसके बैंक रिकॉर्ड को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नवाबगंज थानाक्षेत्र के रत्ना नंदपुर गांव का पुनीत कुमार दोनों पैरों से दिव्यांग है। उसका जनसंपर्क स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड शाखा रामपुर गार्डन में बैंक खाता है। उसके बैंक खाते से 15 जुलाई से 18 सितंबर 2024 तक 97.24 लाख रुपये का लेनदेन हुआ। जिसमें से 97 लाख रुपये का लेनदेन 18 सितंबर को किया गया। मामला फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट इंडिया की पकड़ में आने के बाद (एफआईयू-इंडी) सस्पीशियस ट्रांजेक्शन रिपोर्ट पुलिस को भेजी गई। जिस पर सीओ के नेतृत्व में गठित टी...