गोरखपुर, अगस्त 30 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक विकास भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता विकास भवन के अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव और संचालन परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) पूरी तरह से फेल हो चुकी है। देश के 97 फीसदी कर्मचारियों ने अभी तक इसका विकल्प नहीं भरा है। कर्मचारियों को डर है कि सरकार यूपीएस में उनके 10 फीसदी कटौती को वापस नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर स्पष्ट शासनादेश जारी करें कि कर्मचारियों का कटा हुआ पैसा ब्याज सहित उसे वापस मिलेगा। महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को पूरा करें। पेंशनरों को रेल यात्रा में रियायत मिले। कार...