बिजनौर, जून 24 -- किसानों के लिए धनवर्षा करने वाली 0238 गन्ना प्रजाति 97 प्रतिशत से सिमटकर जिले में 41 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिले में पेड़ी और पौधा मिलाकर 41 प्रतिशत रकबे में 0238 गन्ना है। 0238 के बीमारियों के चक्रव्यूह में फंसने से आजिज आए किसानों ने इसके अलावा अन्य गन्ना प्रजातियों की बुवाई की है। 0238 गन्ना प्रजाति के जनक बख्शी राम है। उत्तर प्रदेश में गन्ने की यह प्रजाति 2009 में रिलीज हुई । प्रचार प्रसार होने के बाद किसानों ने 2015-16 में युद्ध स्तर पर इसकी बुवाई शुरु की। टिलरिंग अच्छी है । बढ़वार अच्छी है । वजन और रिकवरी अच्छी है। किसान के लिए इससे अच्छी प्रजाति अभी तक नहीं आई। यह गन्ना प्रजाति किसानों को इतनी पसंद आई कि 0238 का रकबा जिले में 97 प्रतिशत पर पहुंच गया था और अन्य 3 प्रतिशत में अन्य गन्ना प्रजाति थी। थोड़ी सी मेहनत करने...