हजारीबाग, मई 28 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि । टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया है। मंगलवार को जैक रांची ने मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इसमे 2 हाई स्कूल धरमपुर के छात्र सुमित कुमार ने 97 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही पुरे राज्य भर में सीमित 7वां स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सुमित के पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं वही माता उषा देवी गृहणी है। दोनों मैट्रिक तक पढे है। सुमित के एक बडे़ भाई व एक छोटी बहन है ।बड़े भाई विवेक प्रजापति भी 2023 के मैट्रिक परीक्षा में स्कुल टाॅपर था ।वही बहन प्रतिमा अपने भाई के साथ परीक्षा दी थी. प्रतिमा धरमपुर स्कुल में तीसरा स्थान प्राप्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...