रामपुर, नवम्बर 15 -- जिले में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल आठ परियोजनाओं में 967 सहायिका के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए पांच दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती प्रक्रिया में गरीब परिवार, विधवा और तलाकशुदा महिला को वरीयता मिलेगी। जिले में लंबे समय से आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती प्रकिया का इंतजार था। इन पदों पर शासन की ओर से भर्ती प्रकिया शुरू कर दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पदों को भरने के लिए पांच दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की उम्र 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट या उनके समकक्ष निर्धारित की गई है। आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। आवेदक विभाग की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर...