हरदोई, जुलाई 17 -- हरदोई, संवाददाता। दो दिन तक लगातार एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद मंगलवार को हरिद्वार बांध से 64619 व नरौरा बांध से 31900 क्यूसेक पानी गंगा नदी में छाेड़ा गया। बड़ी मात्रा में छोड़े गए पानी से गंगा उफना चली, हरदोई कन्नौज जनपदों की सीमा पर स्थित कटरी परसोला, घासीराम पुरवा, कटरी बिछुइया, चिरंजीपुरवा, मेउरा, बांण, नोखेपुरवा, तरेहटा, जरेला पुरवा, पुन्नापुरवा, जरसेनामऊ, हिक्का पुरवा, रघुवीरपुरवा में जलस्तर बढ़ने से लोग भयभीत हैं। बाढ़ नियंत्रण प्रभारी अधिशासी अभियंता शारदा नहर अजय चौधरी ने बताया हरदोई कन्नौज सीमा पर मेहंदीघाट स्थित बाढ़ नियंत्रण केंद्र पर गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 125.97 मीटर से 1.72 मीटर ऊपर 127.69 मीटर था। वहीं राजघाट पर गंगा का जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु 125.31 मीटर से 1 .81 सेंटीमीटर कम 2...